उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर जारी, पुलिस कार्यवाही


बाराबंकी: उल्लंघन की सूचनाये लगातार सुनने में आयी है। जिले मात्र अपवाद स्वरूप कोरोना पॉजिटिव का एक मरीज़ ही मिला जो स्वस्थ भी हो गया। लेकिन आस पड़ोस के जनपदों में अभी भी कोरोना के मरीज़ो का मिलना पुलिस और प्रशासन के लिये चुनौती बन चुका है। जनपद में कोरोना अपने पाव ना पसार सके इसके लिये पुलिस ने चप्पे चप्पे पर नाका बंदी करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।

इस दौरान बेवजह निकलने वालों और घुमन्तु प्रकार के लोग पुलिस के लिये चिंता का विषय बने हुऐ है। ऐसे लोगो को काबू करना 18-18 घंटे की ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिये समस्या बन चुका है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने अपने अधीनस्थों को सख्त आदेश देते हुऐ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही के आदेश दिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को भी जिले के सभी चौराहो और मार्गो पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के साथ आने जाने का उचित कारण नहीं बता पाने वालों पर सख्त कार्यवाही की। पटेल तिराहा, रामनगर तिराहा, सोमैय्या नगर, रेलवे स्टेशन, जलील होटल पीरबटावन, सट्टी बाजार धनोखर चौराहा सहित तमाम जगहों पर चालान और ई-चालान किये गये।

उल्लंघन करने वालों मुकदमा पंजीकृत

बाराबंकी: सिटी चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय द्वारा नगर के प्रत्येक गली मोहल्लो में जारी गश्त के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को लगातार इसका पालन करने की मुहीम चलायी जा रही है। लेकिन बार- बार उल्लंघन करने वालों में गुरुवार को कई कार्यवाही की गयी। जिसमे मोहल्ला पीरबटावन निवासी दो युवकों जिनमे नादिर पुत्र रईस व शकीब पुत्र अतीक को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मु.अ.स. 252/2020 धारा 188, 269 व 270 के तहत कार्यवाही की।

Related Articles

Back to top button