सामुदायिक रसोई के जरिये दिन रात जारी भोजन वितरण
बाराबंकी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रेरित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशान्त कुमार मिश्र के संयोजकत्व में लगातार 3 मई तक भोजन का वितरण करने के लिये संकल्प लिया है। इस सामुदायिक रसोई से फजुल्लागंज के अतिरिक्त कबीरपुर, बनवा व मंझलेपुर ग्रामवासी भी लाभान्वित होगें। भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री व हरदोई जिले के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह,सिद्धू व पूर्व में लोकसभा व विधायक का चुनाव लड़ चुके भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य कपिल देव कुशमेश ने सामुदायिक रसोई पहुँच कर कार्यकताओं का उत्साहवर्धन किया और प्रशान्त मिश्र जी की विशेष प्रशंसा की और पात्र लोगों तक रसोई का लाभ पहुचे, इसके लिये विशेष निर्देश दिये।
रविवार को 240 पैकेट फजुल्लागंज, बनवा, मंझलेपुर, नागेश्वरनाथ तथा 50 पैकेट इसमें लगे सफाई कर्मचारियों में भी वितरण कियें गये। इस अवसर पर राम शरण मौर्य सुरेंद्र नाथ मिश्र, रमेश पोद्दार,हरि प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, निर्मल जैन मोनी शर्मा, देवराज त्रिपाठी, रुद्र प्रसाद अवस्थी, शिवम शुक्ल, सुनील मिश्र, सुरेन्द्र वर्मा बबलू, वैभव पांडेय, लव कुश विश्वकर्मा पवनेंद्र प्रताप सिंह, दिनकर राय, श्रीकांत मिश्र, विपिन सिंह, सार्थक मिश्र, शरद श्रीवास्तव ,अश्वनी मिश्र, वैभव भट्ट, राजकुमार जैन शिव कुमार गुप्ता, सोनू रस्तोगी, केवल बहादुर सिंह, लालाराम चैहान आदि लोग मौजूद रहें और वितरण में सहयोग किया।