राज्यराष्ट्रीय

भुगतान की मांग को लेकर संविदा कर्मियों का दो घंटे सामूहिक कार्य का बहिष्कार

भुगतान की मांग को लेकर संविदा कर्मियों का दो घंटे सामूहिक कार्य का बहिष्कार
भुगतान की मांग को लेकर संविदा कर्मियों का दो घंटे सामूहिक कार्य का बहिष्कार

फ्रंट लाइन के कोरोना वॉरियर्स जो नाम मात्र के वेतन पर चिकित्सालयों में संविदा पर कार्यरत हैं, ठेकेदार द्वारा उनका समय पर भुगतान नही किया जा रहा। ठेकेदार व अस्पताल प्रशासन इनके भुगतान पर कुंडली मारे बैठे है।

बुधवार को जेकेलोन अस्‍पताल में कार्यरत करीब 130 संविदा कर्मियों ने वेतन भुगतान, पीएफ की राशि व बकाया भुगतान की मांग को लेकर दो घंटे का कार्य का बहिष्कार कर दिया। संविदा कर्मियों के कार्यबहिष्कार से अस्पताल की व्यवस्था डगमगा गई। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों और तिमारदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जेकेलोन मातृ एवम शिशु चिकित्सालय में कार्यरत संविदा कर्मियों को पिछले दो माह से भुगतान नही हुआ है। संविदा कर्मियों के नए टेंडर होने के बाद पुराने ठेकेदार का भी भुगतान बकाया चल रहा है। कोरोना काल मे फ्रंट लाइन के कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले संविदा कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी नाम मात्र के वेतन पर सरकारी चिकित्सालयो में अपनी सेवाएं दी।

ऐसे में इनका भुगतान समय पर नही होने से इनमे आक्रोश व्याप्त है। यह आक्रोश बुधवार को फुट पड़ा और जेकेलोन अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई।

अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ लाइनों में लगी रही। साफ सफाई नहीं होने से चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहा। पर्ची काउंडर व डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लम्बी लंबी लाइन लगी रही। संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल 

संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन दिया और वेतन भुगतान की मांग की। संविदा कर्मी अभिषेक ने बताया कि पिछले 2 माह से भुगतान नहीं किया जाने से संविदा कर्मियों में आक्रोश है। इसको लेकर समय-समय पर अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया। लेकिन अस्पताल में नए टेंडर होने से 7 दिसंबर तक संविदा कर्मियों का भुगतान करने के लिए का गया था जो अभी तक नहीं किया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button