PSL में साउथ अफ्रीका के कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर नहीं खेलेंगे
केपटाउन: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. उसने अपने कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन में खेलने की अनुमति नहीं दी है. सीएसए ने कहा कि अफ्रीकी खिलाड़ियों को सबसे पहले इंटरनेशनल और घरेलू टूर्नामेंट पर ध्यान देना होगा. बाद में बाहरी लीग खेलने की अनुमति मिलेगी.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि यह सही है. पाकिस्तान सुपर लीग के लिए प्रोटियाज खिलाड़ियों को NOCs नहीं दी गई है. इसका कारण आने वाली इंटरनेशनल और घरेलू सीरीज हैं.
देश के लिए खेलना ही खिलाड़ियों का पहला कर्तव्य
उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका को अभी न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. इसके बाद बांग्लादेश से घरेलू सीरीज भी खेलना है. हमारे कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों के लिए सबसे जरूरी है कि वे नेशनल टीम के साथ रहें. यह उनका पहला कर्तव्य है. घरेलू टूर्नामेंट के लिए भी यही नियम है.
शेड्यूल देखकर ही खिलाड़ियों को मंजूरी मिलेगी
स्मिथ ने कहा कि यदि खिलाड़ियों को कोई टी20 टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलता है और उसका शेड्यूल हमारे इंटरनेशनल या घरेलू शेड्यूल से टकराता नहीं है, तो सभी को खुशी-खुशी अनुमति दे जाएगी. पहले भी हमने ऐसा किया है. कभी किसी को मना नहीं किया.
इसी महीने शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन 27 जनवरी से खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को ड्राफ्ट कर लिया है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के फैसले का असर तीन खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा. यह अफ्रीकी प्लेयर इमरान ताहिर, रिली रोशोव और मर्चेंट डि लांगे हैं. यह तीनों खिलाड़ी सीएसए के कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर नहीं हैं.