टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के विवादित बोल

मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के विवादित बोल

भोपाल: मध्यप्रदेश उपचुनाव में नेताओं के बोल ऐसे बिगड़ रहे हैं कि संभलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक नेताओं के ऐसे बयान सामने आ रहे जिसकी उम्मीद उनसे नहीं की जा सकती है।

अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता जब कमलनाथ के बयान पर सियासी घमासान मच गया था। खुद उनकी पार्टी ने ही इस मसले पर कमलनाथ से पल्ला झाड़ लिया था अब कांग्रेस के ही एक अन्य नेता फिर से विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद उनके इस बयान सियासत तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश में बसपा के विधायकों ने की पार्टी के खिलाफ बगावत

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस, शकुनि और मारीच से की है। इस सभा के दौरान में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। मुरैना के जौरा में सभा करने पहुंचे कृष्णम ने कहा- त्रेता में मामा मारीच हुए। द्वापर युग में कंस मामा का नाम रहा।

यह भी पढ़े:-   झारखंड उपचुनाव: मुख्यमंत्री सोरेन के बिगड़े बोल, कही ये बात – Dastak Times 

इसके बाद शकुनि मामा ने छल और प्रपंच से पांडवों को बर्बाद कर दिया। तीनों मामाओं का निचोड़ हैं शिवराज मामा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पहला मामा मारीच, जिसने रूप बदलकर सीता माता का हरण कराया था।

बिहार चुनाव : सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल

दूसरा मामा कंस, जिसने अपनी सत्ता को बचाने के लिए बहन के बच्चों को मार दिया और तीसरा मामा शकुनि, जिसने छल-फरेब कर पांडवों का सर्वनाश करना चाहा था। इन तीनों मामाओं को मिला दें तो मामा शिवराज बनता है। शिवराज ऐसे व्यक्ति हैं, जो 15 साल सत्ता में रहे, लेकिन इसके बाद भी उनकी सत्ता की भूख कम नहीं हुई।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद कृष्णन ने जो आपत्तिजनक और शर्मनाक भाषण मुरैना जिले में कांग्रेस के मंच से दिया, वह निंदनीय है। अब कमलनाथ की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश के भांजे-भांजियों से माफी मांगे। साथ ही कृष्णम के प्रचार करने पर रोक लगाएं। भाजपा चुनाव आयोग से कृष्णम की शिकायत करेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button