स्पोर्ट्स

पाकिस्‍तार से हार पर विवाद: विराट कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, दी ये सलाह

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की हार-जीत का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) को लगातार मिली दूसरी हार के बाद तमाम खिलाड़ियों के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भी ट्रोल्स (Trolls) के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके परिवार के सदस्यों के धमकियां तक मिल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अब विराट के सपोर्ट में उतर आए हैं.

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) का समर्थन किया है. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘डियर विराट, ये सभी लोग नफरत से भरे हुए हैं, जिन्हें कोई भी प्यार नहीं देता. आप इन्हें माफ कर दें और अपनी टीम की हिफाजत करें.’ इससे पहले भी जब पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद गेंजबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाया गया था तो राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उन्हें अपना समर्थन दिया था.

कोहली से पहले पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कोहली को सपोर्ट किया था. इंजी ने कोहली की बेटी को धमकी देने वालों को जमकर लताड़ लगाई और इसे शर्मनाक बताया. इंजमाम ने कहा कि आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है.

भारतीय टीम को अब तक टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से भारत को रौंद दिया था. भारतीय टीम पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और टीम अपना अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Related Articles

Back to top button