अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में पैगंबर से जुड़े पोस्ट पर विवाद, हिंदुओं के गांव पर हमला, लोगों ने भागकर बचाई जान

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh)में शेख हसीना(sheikh hasina) की सरकार(Government) के पतन के बाद से ही हिंदू समुदाय (Hindu Community)के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यूनुस सरकार इन हमलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। हाल ही में भीड़ ने एक बांग्लादेशी गांव में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों पर हमला कर दिया है, जिसके बाद कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है।

जानकारी के मुताबिक ताजा हिंसा कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की है। मामला सामने आने पर गुस्साई भीड़ ने उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर के एक हिंदू गांव में हमला कर दिया। बीते शनिवार और रविवार को हमलवारों ने कम से कम 15 हिंदू घरों में तोड़फोड़ की है, जिससे कई परिवारों को मजबूरन कहीं और शरण लेनी पड़ी है। लोगों में इस कदर दहशत का माहौल है कि उन्होंने अपने बेशकीमती सामान और जानवरों को भी बेच दिया है।

बांग्लादेश के दैनिक समाचार पत्र प्रथम आलो की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 17 वर्षीय हिंदू युवक ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पैगम्बर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने निजी पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंगाचारा के थाना प्रभारी अल इमरान ने बताया है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक लड़के ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोप सही पाए जाने पर उसे शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया।’’

घरों की मरम्मत के आदेश

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शनिवार रात और रविवार दोपहर को हिंदू समुदाय के कई घरों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की। इसके बाद सेना ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने मंगलवार को कहा है कि रंगपुर में हुई हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यूनुस के कार्यालय ने कहा कि हिंसा में हिंदू समुदाय के 12 घरों को नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button