मध्य प्रदेशराज्य

27 अगस्त को जेयू में दीक्षांत समारोह, टॉपर छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मैडल

ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 का दीक्षांत समारोह की 27 अगस्त को प्रस्तावित किया गया है। राज्यपाल ने समारोह में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ राजभवन ने जेयू से कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम मांगा है।

जानकारी के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2020-21 में पास आउट होने वाले पीजी,एमफिल और पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलाव इस सत्र में विभन्न संकायों के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। कुछ विषयों में स्पांसर मेडल भी सर्वश्रेस्ठ अंकों वाले छात्रों को प्रदान दिए जाएंगे। कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के निर्देश पर दीक्षांत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत सत्र 2020-21 के स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के चार्टों से मैरिट लिस्ट बनाने का काम भी किया जा रहा है।

मैरिट लिस्ट तैयार होने के बाद वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी,जिस पर दावे-आपत्तियां मांगने के पश्चात फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। बताया गया है कि दीक्षांत में जिन छात्र-छात्राओं को पीजी,एमफिल व पीएचडी की उपाधियां लेना हैं,वे विवि में निर्धारित शुल्क जमा करके पंजीयन करा सकते हैं। आवेदन के साथ शुल्क की रसीद,एक रंगीन फोटो और अंतिम वर्ष व सेमेस्टर व पीएचडी नोटिफिकेशन की प्रति संलग्न करना होगी। इसके नोटिफिकेशन में जेयू ने आवेदन करने की अंतिम तिथि का कोई उल्लेख नहीं किया है,इसलिए संबंधित विद्यार्थी दीक्षांत आयोजित होने की तिथि से पहले कभी भी शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button