टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
कूच बिहार ट्रॉफी: यूपी मजबूत, उत्तराखंड पर कसा शिकंजा
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत कूच बिहारी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन उत्तराखंड को 101 रन पर ढेर कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जवाब में यूपी की टीम भी संघर्ष करती दिखी जब उसके पांच विकेट पर केवल 92 रन पर गिर गए।
पहले दिन उत्तराखंड 101 रन पर ढेर, जवाब में यूपी के पांच विकेट पर 92 रन
सोमवार को अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर शुरू हुए मुकाबले के पहले दिन मेजबान उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान धु्रव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस समय सही साबित होने लगा जब मेहमान उत्तराखंड की आधी टीम 34 रन के योग पर पावेलियन लौट चुकी। उत्तराखंड के ओपनर बल्लेबाज सन्यान(12) और आर्या सेठ (12) रन के योग पर कार्तिक त्यागी का शिकार हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद उत्तराखंड को तीन और झटका लगा और उसके पांच विकेट 34 रन पर गिर गए। अवनीश संधू(00), गौरव जोश(08) और तनुश (00) रन योगदान दे सके।
यूपी से कार्तिक और शिवम ने चटकाये तीन-तीन विकेट
उत्तराखंड की तरफ से अखिल सिंह रावत ने थोड़ा संघर्र्ष किया और 27 रन का योगदान दिया जबकि देवेंश ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। यूपी की तरफ से कार्तिक और शिवम ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये। जवाब में यूपी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे समय-समय पर कर्ई झटके लगे। ओपनर बल्लेबाज आयुष शर्मा (20) और आर्यन (11) रन का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान ध्रुव पांच रन के स्कोर पर चलते बने। इस तरह से यूपी ने पहले दिन पांच विकेट पर 92 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल ख्त्म होने पर समीर रिजवी(13) और कार्तिये शर्मा (14) रन के स्कोर पर नाबाद है।