नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर कराने के बाद अब बिहार पुलिस भी इस केस के लेकर काफी एक्टिव हो गई है। बिहार पुलिस फिलहाल छानबीन के लिए मुंबई पहुंची हुई है और सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक का भी बयान दर्ज किया है। जिस वक्त सुशांत ने आत्महत्या की थी तब उनके कुक घर पर मौजूद थे। जब सुशांत के कमरे का दरवाज़ा बार-बार खटखटाने पर भी उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला था तो कुकु ने ही सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को खबर की थी और फिर ताला तोड़ने वाले को बुलाया था। यही वजह से ही पुलिस ने सुशांत के कुक का भी बयान दर्ज किया है।
गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए उकासाने से लेकर पैसों के हेरफेर तक के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केके सिंह द्वारा एफआईआर कराने के बाद ही इस केस में एक नया मोड़ गया है। अब दोनों की पार्टी इस केस लेकर काफी एक्टिव हो गई हैं। एक तरफ जहां सुशांत के परिवार वाले रिया पर कई आरोप लगा रहे हैं तो उधर रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है कि इस केस की जांच मुंबई में होनी चाहिए।