उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

अब लखनऊ जिला अदालत में कोराना की दस्तक

48 घण्टे के लिए बंद किया गया न्यायालय

फाइल

लखनऊ,29 जून दस्तक (ब्यूरो): राजधानी लखनऊ के एक अधिवक्ता में कोरोना पुष्टि होने के बाद लखनऊ जिला न्यायालय 48 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया है। 30 जून और 1 जुलाई को जिला न्यायालय पूरी तरह से बंद रहेगा। उक्त अधिवक्ता यहीं जिला न्यायालय में प्रैक्टिशनर थे। बंदी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला जज से कोरोना संक्रमित वकीलों के संपर्क में आने वाले अन्य वकीलों की लिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ताकि संदिग्ध मरीजों का क्वारंटाइन कराया जा सके।

फाइल

उपरोक्त मामले में अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश से एहतियातन कोर्ट को बंद करने के लिए निवेदन किया था। इसके उपरान्त जिला जज ने जिला न्यायालय सहित पुराना हाईकोर्ट, फैमिली कोर्ट, रोशनउद्दौला को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोर्ट परिवार, वकीलों के चौंबर आदि सभी कोर्ट का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button