अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना 2205 मामले
तेहरान। 25 मार्च (स्पूतनिक) ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2205 नये मामले सामने आये हैं और अब तक यहां इस महामारी के कारण 143 लोगों की मौत हुई है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस संक्रमण से अब तक 27000 लोग प्रभावित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के शुरू में इस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से यह पहला मौका है, जब एक दिन में इतने लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।