पंजाबराज्य

Corona Alert! पंजाब में पिछले 24 घंटों में इतने Positive मरीज, 1 की मौत

नई दिल्ली: पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 148 नए मामले सामने आए है जबकि लुधियाना के 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई। वहीं अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 1574 पर जा पहुंचा है। विभाग अनुसार विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती 118 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

जानें लक्षण

  • यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
  • कोविड-19 के सबसे आम लक्षण हैं बुखार, सूखी खांसी, थकान, स्वाद या गंध का न आना। सिरदर्द, गले में खराश, लाल या जलती हुई आंखें, दस्त, त्वचा पर दाने।
  • लक्षण शुरू होने के बाद 10 दिन और लक्षण बंद होने के बाद तीन दिन तक घर पर रहें और खुद को अलग-थलग कर लें। सलाह के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को फोन करें।
  • यदि आप में इनमें से कोई भी कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत किसी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में अपना कोविड टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का इलाज मुफ्त है।

Related Articles

Back to top button