राज्यराष्ट्रीय

देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना केस, सामने आए 4,194 नए मामले; उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या घटकर 42,219 हुई

नई दिल्ली: देश (India) में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,84,261 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,219 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 255 और मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,714 हो गई गयी है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 98.70 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,269 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.52 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,26,328 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button