राज्य

‘ओमीक्रॉन’ के बीच कोरोना के मामले बढ़ा रहे है खतरा, 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 7,145 नए केस सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटों के चलते 289 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीज अब कम होकर साढ़े 84 हजार रह गए हैं. मंत्रालय ने सुचना दी है कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना से 8,706 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3,41,71,471 हो गया है.

वही देश में संक्रमण से अब तक 4,77,158 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमण के लिए 12,45,402 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 66,28,97,388 हो गई है. भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीज फिलहाल 84,565 हैं, जो कुल केसों का 0.24 प्रतिशत है. मार्च 2020 से सक्रीय मामलों की यह संख्या सबसे कम है.

वही मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटों में सक्रीय रोगियों के आँकड़े में 1850 की कमी दर्ज की गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.57 प्रतिशत है, जो बीते 75 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.62 प्रतिशत है, जो 34 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. देश में रिकवरी रेट अब 98.38 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 136.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 62,06,244 लाख से अधिक मरीजों को वैक्सीन की डोज दी गई.

Related Articles

Back to top button