देश में कल के मुकाबले 15.7 फीसदी कम आए कोरोना के मामले, 24 घंटे में 25,920 नए COVID-19 केस दर्ज; 492 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार धीमी भले ही पड़ गई है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में कल के मुकाबले आज 15.7 फीसदी कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय एक अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 25,920 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 492 लोगों की मौत हुई है।
ज्ञात हो कि देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 पहुंच गई है। देश में फिलहाल कोरोना के 292,092 सक्रिय केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमित 66,254 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में कोरोना का पॉजिटिव रेट 2.07 फीसदी है। कोविड का इलाज कराकर 4,19,77,238 लोग ठीक हुए हैं। जबकि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,74,64,99,461 पहुंच गया है।
दूसरी तरफ कोरोना का तांडव झेल चुके महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। दिल्ली में इससे पहले कोरोना के 739 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां कोरोना के गुरूवार को 2,797 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही 40 लोगों की मौत हुई है।