अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में बढ़े कोरोना केस, विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में बिना मास्क लगाए घूमते दिखे पुतिन

बीजिंग । चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 4 फरवरी को कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया, इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे। पुतिन आए, उन्होंने कार्यक्रम देखा, जिनपिंग के साथ बैठक की लेकिन एक जगह वह फंस गए।

समारोह के दौरान पुतिन बिना मास्क के घूमते नजर आए। इस समारोह में भी रूस-यूक्रेन तनाव की झलक देखने को मिली, जब रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। चीन में ओलंपिक खेलों का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है, जब कोरोना मामले बढ़ने के चलते करोड़ों लोगों पर लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है। अब ओलंपिक प्रमुखों ने खुद को इस विवाद से किनारे कर लिया है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे पुतिन को बिना मास्क के ओलंपिक उद्घाटन समारोह में घूमने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार थे।

दरअसल पुतिन उनकी अतिथि सूची में शामिल नहीं थे। वे ओलंपिक प्रमुखों के बजाय चीनी सरकार के मेहमान थे।पुतिन ने वीआईपी बॉक्स में बाकी लोगों के साथ शामिल होने और बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। चीन दौरे के दौरान पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें कोविड के खिलाफ एक साझा लड़ाई भी शामिल थी। एक ओलंपिक प्रवक्ता ने बताया कि पुतिन को चीनी सरकार ने आमंत्रित किया था और इसलिए वह चीन के स्टेट प्रोटोकॉल के अधीन थे। उद्घाटन समारोह की कुछ तस्वीरों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कुछ जगहों पर बिना मास्क पहने नजर आए।

कई देशों की ओर से खेलों का राजनयिक बहिष्कार होने के बावजूद पुतिन और इमरान खान बीजिंग पहुंचे। रूस और यूक्रेन के बीच इस समय तनाव चरम पर है और युद्ध का खतरा बना हुआ है। इस तनाव का असर बीजिंग खेलों में भी देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में एक समय ऐसा आया जब पुतिन और यूक्रेन के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाड़ियों को ‘अनदेखा’ कर दिया। जब खिलाड़ी उनके सामने पहुंचे तो पुतिन ‘झपकी’ लेते हुए दिखाई दिए। साफ है दो देशों के बीच चल रहे तनाव का असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button