टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे के भीतर 113 नए केस दर्ज; चार लोगों की हुई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस ( Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये जो सोमवार की अपेक्षा 72 अधिक है। प्रदेश में संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि 127 लोग इससे ठीक हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 78,75,324 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,47,820, हो गयी है । इसमें कहा गया है कि सोमवार को प्रदेश में 41 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण से कोई मौत नहीं हुयी थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये जो पूरे प्रदेश में आये नये मामलों का करीब-करीब आधा है । इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 127 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77,26,790 पर पहुंच गयी है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 714 मामले उपचाराधीन हैं।

Related Articles

Back to top button