भारत में कम हुए कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे के भीतर 58 हजार नए केस दर्ज; 657 लोगों की गई जान
नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के मामलों में कमी आई है। बताना चाहते हैं कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड के 58,077 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 657 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के सामने आने के बाद कुल कोविड केसों की संख्या बढ़कर 42,536,137 पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि देश में मौजूदा समय में कोरोना के छह लाख 97 हजार 802 नए केस हैं। देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.89 फीसदी है। साथ ही कोरोना का अस्पताल में इलाज कराकर 4,13,31,158 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 5,07,177 पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,438 पहुंच गई है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 48,18,867 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। भारत में कुल 1,71,79,51,432 वैक्सीनेशन हुआ है। देश में कोरोना का वीकली पोजिटिविटी रेट 5.76 प्रतिशत है। इससे पहले महाराष्ट्र में भी कोरोना के 6,248 नए मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,29,633 पहुंच गई है।