कानपुर में 40 मदरसा छात्रों में कोरोना की पुष्टि
कानपुर: कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन होने के बाद भी कानपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बराबर बढ़ रही है। इनमें खासतौर पर 40 मदरसा छात्रों में कोरोना की पुष्टि होना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में प्रशासन एहतियातन सभी मदरसों को सेनिटाइज कर विशेष सतर्कता बरत रहा है।
कानपुर में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से चिंतित है। इसी के चलते हॉट स्पॉट इलाकों में लॉकडाउन को जबरदस्त सख्ती कर दी गयी है। इन सबके बीच मदरसा छात्रों की भी संख्या बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक करीब 40 छात्र भर्ती हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। इनमें 10 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के छात्र हैं।
सीएमओ ने यह भी कहा कि यह सभी छात्र जमातियों के संपर्क में थे। डाक्टरों की टीम इनको जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी हुई है और साइकोलॉजिकल कमजोर न होने पाये इसके लिए इनका हौसला भी बढ़ाया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि इन छात्रों को मनोवैज्ञानिक बल देना बहुत जरुरी है और इनके इलाज में लगी टीम बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इन्ही छात्रों के जरिये जमातियों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी हुई और इसी के चलते उनके संपर्क में आये लोगों को पकड़ा गया और जांच करने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।