राज्यराष्ट्रीय

ठाणे में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 1,245 नए मामले, आठ और संक्रमितों की हुई मौत

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,245 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,98,882 हो गई। इसके अलावा आठ संक्रमितों की मौत (Covid Deaths) के बाद मृतकों की तादाद 11,751 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमण और मौत के ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। अधिकारी ने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है। एक और अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,61,360 और मृतकों की तादाद 3,364 तक पहुंच गई है।

वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,425 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 10,000 से ज्यादा कम थे। साथ ही 42 मरीजों की मौत हुई है। जबकि ओमीक्रोन संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 2,930 पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 72 मामले वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के थे। बुधवार को 35,756 मामले सामने आए थे और 79 मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड से 42 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के 76,30,606 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,42,358 लोगों की मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 2,87,397 मरीज उपचाराधीन हैं।

Related Articles

Back to top button