मध्य प्रदेशराज्य

मप्र में कोरोना नियंत्रित, रात का कर्फ्यू भी हटा

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है, यही कारण है कि प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए गए और अब रात कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी कम हो चुका है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से रात्रिकालीन कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में कोविड 19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है। कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है। जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिये।

Related Articles

Back to top button