कोरोना संकट: US में 3.6 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी, बेरोजगारी भत्ता के लिए कर रहे आवेदन
न्यू यॉर्क (एजेंसी): अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले सप्ताह करीब 30 लाख और लोग बेरोजगार हो गए। इसके साथ ही यहां अब कुल बेरोजगारों की संख्या 3.6 करोड़ तक पहुंच गई है। अमेरिका में विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीछले सप्ताह करीब 30 लाख लोगों ने सरकार से सहायता मांगते हुए बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया। वहीं स्व-नियोजित श्रमिकों के लिए स्थापित एक अलग संघीय कार्यक्रम के माध्यम से पिछले सप्ताह अतिरिक्त 842,000 लोगों ने सहायता के लिए आवेदन किया।
ऐसी स्थिति तब है जब यहां कई शहरों में कुछ पाबंदी के साथ व्यवसाय फिर से शुरू हो गया है। देश में बढ़ती बेरोजगारी ने ट्रंप प्रशासन की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस महामंदी में अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिक सरकारी सहायता की आवश्यकता है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच लगातार गतिरोध जारी है इसके बावजूद संघर्षरत राज्यों और इलाकों के लोगों की सहायता के लिए खरबों का प्रस्ताव पास किया गया है। लेकिन रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि वे पहले यह देखना चाहते हैं कि पिछली दी गई सहायता अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करती है फिर आगे की सहायता पर विचार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कुछ राज्यों में बेरोजगार लोग अभी भी लाभ के लिए आवेदन करने या प्राप्त करने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इनमें फ्रीलांस, गिग और स्व-नियोजित श्रमिक शामिल हैं, जो इस वर्ष बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के नए पात्र बन गए। अपनी अर्थव्यवस्था को आंशिक रूप से फिर से खोलने वाले पहले राज्यों में से एक जॉर्जिया में बेरोजगारों की संख्या पिछले सप्ताह बढ़कर कुल 241,000 हो गई। फ्लोरिडा जहां रेस्तरां को एक-चौथाई क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है वहां बेरोजगारों का आंकड़ा 222,000 तक पहुंच गया। हालांकि कुछ राज्यों जैसे दक्षिण कैरोलिना और टेक्सास में बेरोजगारों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की है।
कुउ राज्यों सें बेरोजगारों की संख्या घटने से राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका में फिर से व्यवसाय शुरू करने वाले राज्यों की अच्छी संख्या है। अब अमेरिका फिर से अपनी जिंदगी वापस पा रहा है।
सरकार ने कहा कि बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 14.7 फीसदी हो गई है और 2 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी।। जो कि महामंदी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है। वहीं कई अर्थशास्त्रियों के अनुसार मई में बेरोजगारी की दर 18 फीसदी रहने की संभावना है।
बता दें कि अमेरिका में बीते चौबीस घंटे में अमेरिका में 1390 लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ अबतक यहां 86 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जो कि दुनिया में सबसे अधिक है। अगर कुल मामलों की बात करें तो अमेरिका में अबतक करीब साढ़े 14 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं। वहीं पूरे विश्व में मौत का आंकड़ा 3 लाख लोगों को पार कर गया है। जबकि संक्रमितों की संख्या 45 लाख से अधिक हो गई है।