टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

कोरोना संकट: केंद्र सरकार ने 14 राज्यों को दिये 6,195 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 14 राज्यों को 6,195 करोड़ रुपये जारी किये हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह राशि कोरोना वायरस संकट के दौरान राज्यों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है। गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार ने 11 मई 2020 को 14 राज्यों के लिए 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि 15 वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित पोस्ट डिवोल्यूशन रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट की दूसरी समान मासिक किश्त के रूप में जारी किये गए हैं। यह कोरोना संकट के दौरान राज्यों क अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगा।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, आंध्रप्रदेश को 49141.66 लाख, असम को 63158.33 लाख, हिमाचल प्रदेश को 95258.33 लाख, केरल को 127691.66 लाख, मणिपुर को 23533.33 लाख, मेघालय को 4091.66 लाख, मिजोरम को 11850 लाख, नागालैंड को 32641.66 लाख, पंजाब को 62825 लाख, तमिलनाडु को 33541.66 लाख, त्रिपुरा को 26966.66 लाख, उत्तराखंड को 41775 लाख और पश्चिम बंगाल को 615774.95 लाख रुपये जारी हुए हैं। वहीं, सिक्किम को 3733.33 लाख रुपये जारी हुए हैं।

गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। 40 दिन के लॉकडाउन के बाद सरकार ने 4 मई से कुछ छूट के साथ तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया था, जो 17 मई को समाप्त हो रहा है। तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button