सहारनपुर के ऐतिहासिक गुघाल मेले पर कोरोना ग्रहण, म्हाड़ी पर नहीं पहुंचेगी सरदार छड़ी
सहारनपुर, 28 अगस्त, दस्तक टाइम्स, (जोगेंद्र कल्याण) : सहारनपुर में इस बार सैंकड़ों सालों में यह पहला मौका होगा जब सहारनपुर में लगने वाले पश्चिमी यूपी के ऐतिहासिक मेला गुघाल का आयोजन नहीं होगा। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र जाहरवीर गोघा जी महाराज की म्हाड़ी पर इस बार छड़ी पूजन भी नहीं होगा। इससे पहले 1944 में ऐसा हुआ था जब एक भी छड़ी म्हाड़ी पर नहीं पहुंची थी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने इस पर मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है…इस संबध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर रहे है कि छड़ी का मेला लग रहा है और पहले की भांति वहां प्रसाद भी चढ़ाया जा सकता है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही छड़ी के भगत ओमप्रकाश सैनी ने बताया गया कि कोरोना के चलते बीते कई दशक के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि यहा 3 दिन लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा।