कोरोना इफ़ेक्ट: 2022 में भारत में होगा फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते खेल टूर्नामेंटों की मेजबानी ठप्प पड़ी है. हालांकि फुटबॉल, क्रिकेट और अन्य कई खेलों की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हो रही है. इस बीच इंटरनेशनल फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कहा कि साल 2022 में फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होगा. इसके साथ कोस्टा रिका 2022 में ही फीफा अंडर-20 महिला वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा.
वैसे फीफा ने अंडर-20 महिला वर्ल्डकप 2020 और फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप के लिए 2021 की शुरुआत में कराने का निर्णय लिया था. हालांकि फीफा ने बातचीत का सिलसिला जारी रखा था क्योंकि इसको लेकर सभी चिंतित थे. वैसे कोरोना के चलते इन टूर्नामेंटों के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट पूरा होना मुश्किल था. फीफा परिसंघों के कोरोना कार्य समूह ने 2020 के इन दोनों युवा महिला टूर्नामेंटों को कैंसिल कर दिया और दोबारा मेजबानी का जिम्मा उन देशों को ही दिया जो मूल रूप से आयोजक थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।