कोरोना इफ़ेक्ट : कैंसिल हुआ आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक का जापान दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस बीच जापान में कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बीच इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जापान दौरा कैंसिल कर दिया है.
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अनुसार बाक को ओलंपिक मशाल रिले में शामिल होने के लिए अगले सोमवार हिरोशिमा आना था और फिर उनके टोक्यो भी आने की संभावना रही थी.
आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने पिछले हफ्ते बोला था कि बाक के लिए इस दौरे पर आना मुश्किल होगा, तभी अटकले लग रही थी कि उनका दौरा कैंसिल हो जाएगा.
वैसे टोक्यो और देश के अन्य हिस्सों में कोरोना की वजह से आपातकाल लागू है जिसे मंगलवार को खत्म होना था लेकिन अब ये 31 मई तक बढ़ाया गया है.
बयान में कहा गया कि बाक का दौरा जब भी संभव होगा जल्द से जल्द होगा. हालांकि दौरे के कैंसिल होने से ओलंपिक पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos