कोरोना इफ़ेक्ट : सिडनी टेस्ट पर संकट, सीए की ये है बैकअप योजना
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम बुरी तरह से हारी थी. इस टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से और तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. हालांकि सिडनी में बढ़ते कोरोना के केस और ब्रिटेन में मिली नयी स्ट्रेन के चलते इस बात के आसार हो गए है कि तीसरा टेस्ट किसी और जगह खेला जा सकता है.
इसकी पुष्टि करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने बोला कि इसके लिए आकस्मिक योजना बना रहे है लेकिन सिडनी को हर वर्ष नए साल के टेस्ट के आयोजन का अवसर दिया जाएगा. इसके साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सिडनी को तीसरे टेस्ट की मेजबानी देने के मसले पर कोरोना के कहर के थमने की राह देख रही है.
वही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बैक-टू-बैक टेस्ट मैचों के आयोजन की उम्मीद है. सीए ने एमसीजी को बैक-अप के रूप में तैयार किया है और सिडनी में तीसरे टेस्ट का आयोजन संभव नहीं हुआ तो फिर एमसीजी में मैच होगा. इस बारे में अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान होगा
इस समय सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों का कोरोना से बुरा हाल है और इस बारे में आकस्मिक योजना बनाने के लिये प्रशासकों की एक संचालन समिति के साथ सीए हाई अलर्ट पर है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले के अनुसार हमने हमेशा ये तय किया है कि वैश्विक महामारी के दौरान समस्या-समाधान और टीम वर्क की दरकार होगी. हम अपनी नंबर एक प्राथमिकता के रूप में शामिल सभी की सुरक्षा और भलाई करना जारी रखेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।