राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक से पूर्व जापान में कोरोना इमरजेंसी में मिली ढील

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक खेला जाएगा. इसी बीच कोरोना के रोजाना मामलों में कमी की वजह से जापान ने गुरुवार को टोक्यो और छह अन्य क्षेत्रों में अगले हफ्ते से कोरोना की वजह से लागू इमरजेंसी में ढील देने का ऐलान किया. जापान में मार्च के बाद से एक टाइम रोजाना 7000 से ज्यादा मामले निकल रहे थे.

टोक्यो, ओसाका और अन्य महानगरों में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों से अस्पताल फुल हुए थे. फिर मरीजों की संख्या में कमी हुई है, जिससे जापान के पीएम योशिहिदे सुगा द्वारा इमरजेंसी में ढील देने का रास्ता साफ हुआ है, जो रविवार तक लागू है.

ये नया फैसला खेलों के उद्घाटन समारोह से 12 दिन पूर्व 11 जुलाई तक लागू होगा. सुगा के अनुसार, ढील देने के दौरान जो फैसले लिए गए हैं उनमें ध्यान रखा जाएगा कि बार और रेस्टोरेंट जल्दी बंद हों. एक बार फिर मामले बढ़ने और अस्पतालों पर बोझ बढ़ने से जुड़ी चिकित्सा विशेषज्ञों की चिंताओं का जवाब देते हुए सुगा ने बोला कि अगर ऐसा हुआ तो, हम तेजी से कार्रवाई करेंगे जिसमें कड़े कदम उठाना भी है.

Related Articles

Back to top button