राज्यस्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन में कोरोना की एंट्री, दो प्लेयर निकले पॉजिटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है और पेरिस में हो रहे फ्रेंच ओपन में भी सावधानी के बावजूद भी कोरोना की एंट्री हो गयी.

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अनुसार दो पुरुष डबल्स प्लेयर्स के इस वायरस की चपेट में आने के बाद उन्हें ड्रॉ से हटा लिया गया लेकिन फेडरेशन ने उनके नाम के बारे में जानकारी नहीं दी. दोनों खिलाड़ी एक ही साथ खेलते हैं.

इस बारे में स्काई स्पोर्ट्स की खबरों के अनुसार क्रोएशिया के मैट पेविक व निकोला मेकटिक कोरोना की चपेट में आये हैं जो खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. उनकी जगह स्पेन के पेडरो मार्टिनेज और पाब्लो एंडुजर को ड्रॉ में जगह मिली है.

वैसे कोरोना के चलते फ्रेंच ओपन इस वर्ष एक हफ्ते की देरी के साथ शुरू हुआ था. 23 मई से खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट 30 मई से शुरू हुआ था.

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने बोला था कि ये फैसला टूर्नामेंट के सुरक्षित माहौल में अधिक से अधिक दर्शकों के सामने खेले जाने के अवसर को बढ़ाने के लिये लिया गया था. फिलहाल हर दिन 5400 लोगों को स्टेडियम में आने में आने की मंजूरी है. वहो पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में रोज 1000 दर्शकों को आने की ही अनुमति थी.

एफटीटी ने अपने बयान में बोला कि, रोलां गैरो के आयोजक इस बात की पुष्टि करते हैं कि एक ही टीम के पुरुष डबल्स के दो प्लेयर कोरोना की चपेट में आये हैं जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है.

उनकी जगह क्वालिफायर लिस्ट की पहली जोड़ी को शामिल किया गया है. वैसे क्रोशियाई जोड़ी ही नहीं स्पेन के फिनसिएनो लोपेज और जॉमे मुनार का नाम भी ड्रॉ से गायब है. इस जोड़ी का पहले दौर में क्रोएशिया की उसी जोड़ी से मैच हुआ था जिसे आइसोलेशन में भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button