National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

देशभर में कोरोना महामारी के हालात में हो रहा सुधार, केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के हालात में कुछ सुधार नजर आ रहा है और इसकी मुख्य वजह केरल में नए मामलों में कमी है। हालांकि, पूरे देश की तुलना में केरल में स्थिति गंभीर ही बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 27,254 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से ही 15 हजार से अधिक मरीज हैं। सोमवार को केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। सोमवार शाम को जारी हुए केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2 लाख 08 हजार 773 (2,08,773) हैं। राज्य में अब तक 41 लाख 58 हजार 504 (41,58,504) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही केरल में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 22,650 है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 219 और लोगों की जान गई है। केरल के बाद महाराष्ट्र में तीन हजार से ज्यादा केस मिले हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां मामले स्थिर बने हुए हैं। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में जरूर स्थिति चिंताजनक होने लगी है, क्योंकि वहां हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं।

सक्रिय मामलों में 10,652 कमी दर्ज की गई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 3,74,269 रह गए हैं जो कुल मामलों का 1.13 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में सुधार हुआ है और दैनिक और साप्ताहिक दर भी तीन फीसद के नीचे बनी हुई है।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

24 घंटे में नए मामले 27,254

कुल सक्रिय मामले 3,74,269

24 घंटे में टीकाकरण 53.15 लाख

कुल टीकाकरण 74.38 करोड़

सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 27,254

कुल मामले 3,32,64,175

सक्रिय मामले 3,74,269

मौतें (24 घंटे में) 219

कुल मौतें 4,42,874

ठीक होने की दर 97.54 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.26 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.11 फीसद

जांचें (शनिवार) 12,08,247

कुल जांचें 54,30,14,076

Related Articles

Back to top button