महाराष्ट्र में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 92 नए केस, 1 मौत, एक्टिव केस 1000 के ऊपर
मुंबई. जहाँ एक तरफ कोरोना (Corona) का कहर देश में फिर सर उठा रहा है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के (Coronavirus) के 92 नए केस सामने आए हैं। जबकि, इस घटक महामारी से एक मौत हुई है। इसी के साथ अब सूबे में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 78,77,991 और मृतक संख्या 1,47,845 हो चुकी है।
इधर राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में बीते 24 घंटे में 70 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,29,133 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1016 पर पहुंच गया है। इधर महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 98.11% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया है।
उधर बात अगर मुंबई की बात करें तो सोमवार को कोरोना के 56 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4243 टेस्ट किए गए थे। वहीं महाराष्ट्र में 92 नए केस आए और एक मरीज की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है। इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 1016 एक्टिव केस हैं।