यूपी में कोरोना कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2308 नए केस, लखनऊ में 2,861 एक्टिव मामले
लखनऊ, 22 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): यूपी में मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 34 और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1263 पहुंच गया। अब एक्टिव केस 20 हजार 825 हो गए हैं।
सिर्फ 22 दिन में रिकॉर्ड 32 हजार 677 केस
यूपी में संक्रमितों के बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32,677 रिकॉर्ड केस मिल चुके हैं, जबकि छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 केस ही मिले थे। यूपी में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।