उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊस्वास्थ्य

यूपी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 3,570 नए केस

फाइल फोटो

लखनऊ, 29 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के जांच की रफ्तार बढ़ रही है,  वैसे–वैसे संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में 3 हजार 570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 77 हजार 698 पहुंच गई, जबकि 45 हजार 807 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। यूपी में अब एक्टिव केस 29 हजार 997 हो गए हैं, जबकि कुल 21 लाख 20 हजार 843 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

फाइल फोटो

यूपी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,754 नमूनों की जांच की गई तो 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से लगभग चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसी प्रकार मंगलवार को 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, बुधवार को कुल 33 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1,530 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button