कोरोना इम्पैक्ट : योनेक्स- सनराइज इंडिया ओपन- 2021 पोस्टपोन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और देश के कई राज्यों में चिंताजनक गति से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते केस की वजह से आगामी योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. ये फैसला विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के बीच हुई आपात मीटिंग के बाद हुआ है.
टूर्नामेंट की मेजबानी 11 से 16 मई तक के. डी. जाधव इंडोर हॉल में बिना दर्शकों के होनी थी. कोरोना के मामलों में हालिया रिकॉर्ड बढ़ोतरी और इस वायरस की वजह से सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में लागू लॉकडाउन की वजह से बीएआई के पास इस टूर्नामेंट को पोस्टपोन करने का अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने बोला है कि, मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए बीएआई के पास इस लीग को पोस्टपोन करने का अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.
हमारे पास 228 प्लेयर्स की एंट्री थी और कोच, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों समेत 300 लोग थे. ऐसे हालात में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2021 सीजन की मेजबानी करना बहुत जोखिम भरा होता है.
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट, इस वर्ष खेले जाने वाले ओलंपिक को देखते हुए ये उन चुनिंदा टूर्नामेंट में से एक है जो ओलंपिक का क्वालीफाईंग इवेंट था.
इसमें केंटो मोमोटा और विक्टर एक्सेलसेन समेत 33 देशों के शीर्ष-10 प्लेयर्स को इसमें प्रतिनिधित्व करना था. 2021 सीजन की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में होनी थी. इसमें दर्शक व मीडिया की एंट्री नहीं थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos