देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 584 लोगों की मौत


नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 882 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90,04,366 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 584 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,32,162 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,43,794 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 84,28,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.60 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़े:प्रतापगढ़ सड़क हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 19 नवंबर को 10,83,397 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 12,95,91,786 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।



