अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

CORONA : दुनियाभर में कोविड-19 से 12.62 लाख लोगों की हुई मौत

CORONA : दुनियाभर में कोविड-19 से 12.62 लाख लोगों की हुई मौत

नयी दिल्ली: कोरोना (Corona)  वायरस (COVID19) महामारी से दुनिया भर में 12.62 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस महामारी से अबतक पांच करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना (Corona)  वायरस से अब तक 5,08,69,414 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,62,413 लोग जान गंवा चुके है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 10,107,568 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,38,202 लोगों की जान चली गई है।

भारत कोरोना (COVID19)  संक्रमितों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 42,033 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 85.91 लाख से अधिक पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 79.59 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 448 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,27,059 हो गया।

ब्राजील कोरोना (COVID19)  संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना (COVID19)  वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 56.75 लाख से अधिक हो गयी है और अब तक 1,62,628 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में अब तक 18.56 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 41,049 लोग काल के गाल में समा गए हैं। रूस में कोरोना (Corona) से संक्रमित होने वालों की संख्या 17.81 लाख से अधिक हो गई हैं और अब तक 30,546 लोगों की मौत हो गई है।

स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 13.81 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,345 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 33,907 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना (Corona) से अभी तक करीब 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों के मामले में पांचवें स्थान पर है और 49,329 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 32,974 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 95,027 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 9.60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,750 लोगों की मौत हुई है। पेरू में इस (COVID19) वायरस से अब तक 9.22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,879 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका में 7.38 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,845 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान ने एकबार फिर से संक्रमित मामलों में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। ईरान में इस महामारी से अबतक 692,949 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,749 लोगों की मौत हो गई है। वहीं

जर्मनी मेंं इस (COVID19)  वायरस की चपेट में 6.89 लाख लोग संक्रमित हो गए हैं तथा 11,408 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 5.68 लाख से अधिक मामले हैं तथा 8,045 लोगों की मौत हो गई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,588 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े:  सुप्रीम कोर्ट का हाई कोर्ट की ओर से लगी रोक हटाने से इनकार 

इराक में कोरोना (Corona) से 5.01 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11,380 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 5.01 लाख संक्रमित हैं और मृतकों का आंकड़ा 13,055 तक पहुंच गया है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या लगभग 4.83 लाख से अधिक है तथा 8,812 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.40 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 14,689 तक पहुंच गई है। वहीं बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.21 लाख से अधिक हो गई है और 6,092 लोगों की मौत हो चुकी है।

नीदरलैड में कोरोना से 4.21 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,112 लोगों की मौत हुई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.17 लाख से अधिक है और मृतकों का आंकड़ा 5,028 तक पहुंच गया है।

फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 3.98 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,647 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना (Corona)  से अब तक 3.96 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,972 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.50 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,559 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना (Corona) से अब तक 3.46 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7000 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.19 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,678 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,839, कनाडा में 10,620, बोलीविया में 8,802, रोमानिया में 8009, मिस्र में 6,380 स्वीडन में 6,022, चीन में 4,741, ग्वाटेमाला में 3,823, पनामा में 2,808 और होंडुरास में 2,751 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button