टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 69921 नए मामले

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 69921 नए मामले

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब देशभर में बढ़ गया है भारत में कोविड-19 के मामले 37 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। आये दिन बढ़ते मामलों से राज्य सरकारे और केन्द्र सरकार इससे बचाव के दिशा—निर्देश जारी किया करते है।

मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला। मंगलवार को एक दिन में 69,921 नए मामले सामने आए। लेकिन, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 28 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।

यह भी पढ़े: जब 4 फीट लंबा सांप घुस महिला के मुंह में, ऐसे निकाला गया सांप, देखे वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 819 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं, जिनमें से 7,85,996 लोगों का उपचार चल रहा है और 28,39,883 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

अगर रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के बाद यह 76.6 फीसदी पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 7.46 फीसदी है। वहीं 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना का डेथ रेट 1.79 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button