अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में 1.2 करोड़ से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित

वाशिंगटन: कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से अमेरिका में 1.2 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़े अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की रिपोर्ट से सामने आए हैं। सोमवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 3 फरवरी तक कुल 12,042,870 बच्चों में कोरोना के मामले सामने आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण पूरे अमेरिका में बच्चों में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी की शुरूआत से अब तक लगभग 42 लाख बच्चों के मामले सामने आए हैं। 3 फरवरी को समाप्त सप्ताह के लिए लगभग 632,000 अतिरिक्त बच्चों में कोरोना मामले सामने आए।

पिछले दो हफ्तों में बच्चों में 14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह लगातार 26वां सप्ताह है, जब अमेरिका में बच्चों में कोरोना मामले 100,000 से ज्यादा हैं। सितंबर के पहले सप्ताह से अब तक लगभग 70 लाख अतिरिक्त बच्चों में मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button