अन्तर्राष्ट्रीय

एक ही परिवार के 11 सदस्य ओमिक्रॉन से संक्रमित, कोरोना ने पाकिस्तान में भी बढ़ाई चिंता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी लोग कराची में पॉजिटिव मिले हैं। सभी 11 पॉजिटिव लोग लाहौर से हैं। पाकिस्तान में शुक्रवार को 515 नये कोविड-19 केस मिले हैं। दो महीनों के बाद यह पहला मौका था जब एक दिन में इतने नए केस मिले हैं। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने 6 और लोगों की जान ले ली है। देश में इस संक्रमण की वजह से मौतों की कुल संख्या अब 28,927 हो चुकी है। पाकिस्तान में इस वक्त अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 633 गंभीर मरीज भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में ओमिक्रॉन के 12 केस मिले हैं।

पांचवी लहर की चेतावनी
इससे पहले पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि फरवरी 2022 के मध्य में देश कोविड-19 की पांचवीं लहर की चपेट में आ सकता है। अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तान में प्रति दिन लगभग 3,000 से 4,000 मामले दर्ज किए जाने की संभावना है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विशेष रूप से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है जहां अब तक 75 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में प्रतिबंधों में राहत
इधर दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दो वर्ष पहले लगाया गया रात का कर्फ्यू हटा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी परिणाम इस ओर इशारा करते हैं कि देश राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 महामारी की चौथी लहर के चरम को पार कर गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने राष्ट्रीय कोरोना वायरस कमांड काउंसिल (एनसीसीसी) और राष्ट्रपति समन्वय परिषद (पीसीसी) की बृहस्पतिवार को हुई बैठकों के बाद इस बात का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button