मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, तीसरा लॉकडाउन शुरू
कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण शुक्रवार से तीसरा लॉकडाउन (Lockdown) शुरू होगा। विक्टोरिया के प्रीमियर डैनिएल एंड्रीयूज ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण विक्टोरिया राज्य में लॉकडाउन किया गया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट भी होंगे लेकिन इनमें कोई भी दर्शक नहीं होगा। वह फ्लाइट्स जो पहले से ही उड़ान भर चुकी हैं उन्हें मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की अनुमति होगी। हालांकि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल और सभी प्रकार के व्यापार बंद रहेंगे। इसके साथ ही लोगों को घरों पर रहने का आग्रह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत रात 11 बजकर 59 मिनट से होगी और बुधवार तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा। इससे पहले ब्रिटिश वेरिएंट के 13 मामले एयरपोर्ट पर सामने आए थे।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढें : भारत की अगली नजर डेप्सांग प्लेन्स पर, यहां भी तैनात हैं चीनी टैंक – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos