24 घंटे में 527 मिले नये मरीज, पूर्वोत्तर में संक्रमितों की संख्या 323851 हुई
गुवाहाटी : सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है। साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर में है।
पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे में 527 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। जिससे संक्रमितों की कुल 323851 हो गई है। इनमें 312181 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 392 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 9370 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 2056 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।
असम में 140 नये मरीज मिले
असम में कोरोना संक्रमित 140 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 214305 है जबकि 209787 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 3516 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 999 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
यह भी पढ़े:- Share Market : शुरुआती सत्र में बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार – Dastak Times
त्रिपुरा में कोरोना संक्रमित 31 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 32973 है जबकि 32181 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 35 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 399 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 370 मरीजों की मौत हुई है।
मणिपुर में 151 नये कोरोना संक्रमितों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 26685 है जबकि 23397 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 96 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2970 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 318 मरीजों की मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
अरुणाचल प्रदेश में 18 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16479 है जबकि 15739 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 42 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 685 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 55 मरीजों की मौत हुई है।
मेघालय में 85 हो गई संक्रमितों की संख्या
मेघालय में कोरोना संक्रमित नये मरीजों की संख्या 85 हो गई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 12586 है जबकि 11883 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 580 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 123 मरीजों की मौत हुई है।
नगालैंड में 94 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 11602 हो गई है। 10746 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 18 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जबकि, 663 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 68 मरीज की मौत हो चुकी है।
सिक्किम में कोरोना संक्रमितों मरीज की कुल संख्या 5237 हो गई है। 4658 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। जबकि, 369 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 117 मरीज की मौत हो चुकी है।
मिजोरम में 08 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3984 हो गई है। 3790 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 08 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं जबकि 188 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 06 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।