सिक्किम: सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है। साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में कोरोना के सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर में हैं।
पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 568 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 3,19791 हो गई है जिसमें 3,07541 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 618 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं जबकि 10129 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कोरोना संक्रमित 1992 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं। असम में कोरोना संक्रमित 173 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 213171 है जबकि 208666 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 3519 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 983 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
त्रिपुरा में कोरोना संक्रमित 38 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 32761 है जबकि 31798 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 57 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 571 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 369 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
मणिपुर में 147 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 25390 है जबकि 21921 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 219 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 3162 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 291 मरीजों की मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित नये मरीजों की संख्या 24 हो गई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16320 है जबकि 15488 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 778 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 54 मरीजों की मौत हुई है।
मेघालय में कोरोना संक्रमित नये मरीजों की संख्या 79 हो गई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 11954 है जबकि 11154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 686 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 114 मरीजों की मौत हुई है।
नगालैंड में 45 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 11254 हो गई है। 10358 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 77 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 721 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 64 मरीज की मौत हो चुकी है।
सिक्किम में 40 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5072 हो गई है। 4572 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 303 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 111 मरीज की मौत हो चुकी है।
मिजोरम में 22 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3869 हो गई है। 3584 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं जबकि 279 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 06 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare