राज्यराष्ट्रीय

भारत में दम तोड़ रहा कोरोना: मंगलवार को आये मात्र इतने केस, मौतों पर भी लग रहा अंकुश

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) दम तोड़ रहा है। आये दिन कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। वहीं संक्रमित हो चुके मरीज भी तेजी से रिकवर हो रहे हैं। मौतों पर भी अंकुश लग रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ समय कोरोना की एक लहर आई थी जो अब खत्म हो रही है। धीरे धीरे मामले और भी कम होंगे। लेकिन इन सब के बीच लापरवाही ने करें। टिका लगवाएं। कोशिश करें की सार्वजानिक जगहों पर मास्क (mask) जरूर पहनें। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार भारत में कोविड-19 (covid-19) के 656 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,493 से घटकर 13,037 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 12 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,790 हो गई है जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद जोड़े गए तीन मामले भी शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,82,131) दर्ज की गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,37,304 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button