अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिलें 31,709 नए मरीज
बीजिंग : चीन में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा। 26 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में रिकॉर्ड 31,709 नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को 32,943 मरीज मिले थे। देश में हालात बेहद गंभीर हो रहे हैं।
इसके मद्देनजर बड़े पैमाने पर लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। राजधानी बीजिंग में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कोरोना के ताजा आंकड़े ने 13 अप्रैल का पिछला रिकॉर्ड पार कर दिया है। इस वजह से राजधानी में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। गुआंगझोऊ के बैयून में लॉक डाउन लगाया गया है।