उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में कोरोना की फिर दस्तक…गाजियाबाद में भाजपा के पार्षद संक्रमित, किए गए होम क्वारंटीन

गाजियाबाद: देश में एक बार फिर से कोरोना अपने भयावह स्थिति की ओर है। वहीं यूपी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले नगर निगम भाजपा पार्षद दल के सचेतक एवं वार्ड 47 के पार्षद अमित त्यागी बुधवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो साल बाद जिले में कोरोना का नया केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

विभाग के चिकित्सकों ने फोन करके संक्रमित पार्षद से उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की है। अमित ने बताया कि खांसी, जुकाम और बुखार होने पर उन्होंने प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था। उन्होंने एंटीजन जांच की तो वह पॉजिटिव आई। पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर जांच को सैंपल भेजा गया। बुधवार शाम को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। होमआइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने जिले में कोरोना का नया केस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है।

कोरोना के नए वैरिएंट की आहट से यूपी, बिहार और झारखंड की सरकारों ने पहले ही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार की सुबह बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के मामलों की रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि बीते 24 घंटे में केरल 292, तमिलनाडु में 13 और महाराष्ट्र में 11 मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में एक एक मामले दर्ज हुए हैं। केंद्र सरकार की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के आंकड़े शामिल नहीं है। इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जो दो मामले बताए हैं, इनमें एक दंपत्ति भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button