टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंगराष्ट्रीय
देश में 24 घंटे में कोरोना के 61,408 नए केस, 848 लोगों की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/corona-virus-2.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/corona-virus-2.jpg)
-कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 75.90
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 31 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 31,67,975 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 848 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 58,390 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,04,348 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 66,549 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 24,04,585 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 75.90 प्रतिशत हो गया है।