देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 478 और 9 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के अब तक 478 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 91 केस केरल में दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि कोरोना को कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है, ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लगाया पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इससे पहले जांच में यह व्यक्ति निगेटिव पाया गया था।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए, इनमें 14 मुंबई और 1 पुणे में मिला है। संक्रमण के खतरे की वजह से 22 राज्यों के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं। इसके बावजूद कई शहरों में लोग रविवार देर रात और सोमवार सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत है। बता दें कि मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। बाताया जा रहा है कि वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था। इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसकी मौत हुई है।
देशभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। वही, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को धारा 144 और लॉकडाउन लागू करने के बाद आखिरकार कर्फ्यू का ऐलान करना ही पड़ा।