टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.60 फीसदी

नयी दिल्ली (एजेंसी): कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के पिछले कुछ समय से रोजाना छह हजार से अधिक नये मामले आने के कारण भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन राहत की बात यह है कि देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 42.60 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर 2.85 फीसदी ही रही।

इससे पहले सोमवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.45 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर मात्र 2.85 प्रतिशत थी। काेरोना प्रभावितों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को 41.61 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को 41.57 फीसदी थी। इससे पहले रविवार को यह 41.28 प्रतिशत थी।

कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 163242 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह आंकड़ा 158333 था। अब तक कुल 69555 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 4654 लोगों को नहीं बचाया जा सका है। अन्य 89022 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।
इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या तुर्की से अधिक हो गयी है और इस मामले में हम नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। तीन दिन पहले ही भारत ईरान को पीछे छोड़कर 10वें स्थान पर पहुंचा था।

दुनिया भर में कोविड-19 के 57 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 17.02 लाख मामले अकेले अमेरिका से हैं। इसके बाद क्रमश: ब्राजील (4.11 लाख), रूस (3.79 लाख), ब्रिटेन (2.68 लाख), स्पेन (2.36 लाख), इटली (2.31 लाख), फ्रांस (1.83 लाख) और जर्मनी (1.81 लाख) का स्थान है। तुर्की में 1.59 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे 158333 लोग संक्रमित हुए तथा 4531 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 86110 सक्रिय मामले हैं। देश में बुधवार और मंगलवार को नये मामलों में कमी देखी गयी थी। बुधवार को 6387 तथा मंगलवार को 6535 नये मामले सामने आये थे।

Related Articles

Back to top button