कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 47.62 फीसदी
नयी दिल्ली (एजेंसी): भले ही भारत कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों की सूची में नौंवे स्थान पर आ गया है और अब संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है तथा लोगों के स्वस्थ होने की दर रविवार को 47.62 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर केवल 2.83 प्रतिशत रही।
शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी जबकि मृत्यु दर केवल 2.84 प्रतिशत रही थी। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.88 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.83 फीसदी थी। इससे पहले गुरुवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.60 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर 2.85 फीसदी थी।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 189094 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 182143 थी। अब तक कुल 90056 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 5358 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 93672 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी ने पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा कहर बरपाया है तथा एक दिन में सर्वाधिक 8380 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 193 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह में जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 182143 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5164 लोगों की मौत हुई है। देश में एक दिन में 4614 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 86984 हो गयी है।
इसबीच केन्द्र सरकार कोरोना से निपटने में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ सभी एहतियाती तथा आवश्यक उपाय कर रही है। देश में कोरोना से निपटने की रणनीति काफी व्यापक है और इसकी नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है और उच्च स्तर पर निगरानी भी की जा रही है।
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस समय सभी लोगों को व्यक्तिगत साफ सफाई, सामाजिक दूरी, खांसते और छींकते समय उचित सावधानी बरतनी है और बाहर जाते समय मुंह को मॉस्क अथवा कपड़े से ढकना जरूरी है और सार्वजनिक स्थानों तथा कार्यस्थलों पर भी इसी तरह की आदतों को अपनाया जाना चाहिए।
लॉकडाउन में भले ही सरकार ने ढील दे दी है लेकिन हमें अपनी तरफ से सावधानी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी है और कोरोना को हम सभी मिलकर इसी तरह हरा सकते हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने अब तक देश में कोरोना की कुल 37,37,027 जांच की हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1,25,428 जांच हुई हैं।